रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा एवं निरीक्षण करने शुक्रवार को जिला प्रशासन उत्तरकाशी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ यमुनोत्री मार्ग पर पहुंचे , शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जानकी चट्टी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संयुक्त बैठक करके, यात्रा मार्गो पर आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की एवं प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को यमुनोत्री मार्ग मैं यात्रा व्यवस्था को लेकर आ रही समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए और अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यावस्थाओं का जायजा लिया।साथ ही यात्रा मार्ग में होने वाली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।
वहीं इस दौरान घोड़ा खच्चर संचालकों को आ रही वैकल्पिक मार्ग पर दिक्कत के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया ।