पुरोला। जनपद उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के टोंस नदी पर बने सांद्रा पुल के पास आज शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। शव की शिनाख्त पुरोला निवासी धामू (50) के रूप में हुई है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने बताया कि आज सुबह सांद्रा पुल के पास शव मिलने सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। शव की शिनाख्त पुरोला निवासी धामू (50) के रूप में हुई है। धामू का पुरोला में मिठाई का होटल है। उन्होंने कहा कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।