रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
टिहरी/ देहरादून।टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल में गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहाँ का रुख कर रहे हैं। आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन सीजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटन कैम्पटी फॉल में आकर जलप्रपात का आनंद ले रहे हैं। दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते पर्यटन व्यवसाय भी बिल्कुल ठप पड़ गया था,इस वर्ष पर्यटन सीजन में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई संख्या से व्यापार में भी वृद्धि हो रही है जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कैम्पटी फॉल एक शानदार और मनमोहक जलप्रपात है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है। पहाड़ों की रानी मसूरी से मात्र 15 किमी की दूरी पर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा आकर्षण है। 1835 के बाद इस जगह को एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकिनन द्वारा विकसित किया गया था। संभवत: कैम्पटी” नाम दो अंग्रेजी शब्दों से मिलकर बना है जिसमें कैंप (शिविर) और टी (चाय) शब्दों को जोड़कर कैम्पटी नाम पड़ा, क्योंकि ब्रिटिश अक्सर यहाँ पर चाय पार्टियां आयोजित किया करते थे। झरने तक पहुंचने के लिए पैदल सीढ़ियों के साथ-साथ रोपवे वे की भी व्यवस्था है, साथ ही कैम्पटी फॉल पहुंचकर लोग वोटिंग का भी जमकर आनंद लेते हैं। पर्यटन यहाँ पर स्थानीय फल आडू, खुमानी,पुलम, चुल्लू व के साथ साथ मक्के का भी जमकर आनंद लेते है, जिससे स्थानीय किसानों के उपज की भी दिन-प्रतिदिन मांग बढ़ने लगी है और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। तो एक बार आप भी कैम्पटी फॉल अवश्य आइएगा और यहाँ की खूबसूरत वादियों के साथ साथ जलप्रपात का जमकर लुफ्त उठाइएगा।