उत्तरकाशी जनपद के नौगाव ब्लाक के अंतर्गत न्याय पंचायत तिया मे सात ग्राम संगठनों का एक संकुल स्तरीय सहकारिता का गठन किया गया। जिसमे सात सदस्यों का निदेशक मंडल बनाकर क्रांति स्वायत सहकारिता कलोगी तिया नाम रखा गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को परियोजना निदेशक व खंड विकास अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।
इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल, रीप समन्वयक राजीव रावत, मनमोहन, नारायण, गिरीश पीआरपी पूनम सीआरपी रूपण, केदारी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।