रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत गोडर क्षेत्र के टाणसा मे आस्था के प्रतीक राजा रघुनाथ का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत खमुंडी मल्लि के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा मंदिर बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है, इस संबंध में मंदिर समिति के द्वारा कुछ माह पूर्व एक आयोजन भी किया गया था, साथ ही बताया की जल्दी ही राजा रघुनाथ का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।
वही इस दौरान ग्रामवासी लीलानंद सेमवाल के द्वारा आस्था के प्रतीक राजा रघुनाथ के गोडर क्षेत्र में उत्पत्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोडर क्षेत्र में सबसे पहले ‘टाणसा’ नामक स्थान पर राजा रघुनाथ की उत्पत्ति हुई थी, जो की खमुंडी मल्लि के अंतर्गत आता है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि राजा रघुनाथ कि पूजा कंडारी के पुजारियों के द्वारा कि जाती है, साथ ही कहा कि राजा रघुनाथ की जो पौराणिक जातर ‘टाणसा कि जातर’ है उसका आयोजन प्रत्येक वर्ष खमुंडी मल्लि के ऊपर टाणसा थात मे किया जाता हैै। इस दौरान प्रदीप नौटियाल, राजेश नौटियाल, रमेश् नौटियाल आदि मौजूद रहे।