रोबिन वर्मा।
मानव जाति के अधीन क्षति पूर्ण करना तो कठिन ही नहीं बल्कि असम्भव है, परन्तु हम इंसान सामाजिक प्राणी होने के नाते मुसीबत व दुख: की घड़ी में मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक रिश्तों को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए कुछ अपनी स्वेक्षा व श्रद्धा से सामूहिक आर्थिक सहयोग करके विपत्ति के इस दौर में मरहम लगाने से कुछ जीने का सहारा व आधार देने मे हाथ बढ़ा सकते है जो हम इंसानियत का एक संजीदा उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
इंसानियत का एक संजीदा उदाहरण पेश किया है कर्मचारी कल्याण समिति खत पंजगांव के सदस्यों ने।
कर्मचारी कल्याण समिति खत पंजगांव के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान ने बताया है कि हाल ही में १४ मार्च2023 को देहरादून जनपद के खत-पंजगांव के ग्राम-काहा में सदांण परिवार के कुलदीप सिंह तोमर उम्र २७ वर्ष (पुत्र स्व श्री मुन्ना सिंह तोमर) की मजदूरी करते वक्त लोहारी (लखवाड़) में मल्लवे में दबकर आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी।
इसी परिवार पर लगभग सात साल पहले भी ईश्वरीय मार से इनके पिताजी श्री मुन्ना सिंह की भी काहा नैहरा रोड़ पर गाडी दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी।
मात्र ७ वर्ष के अन्तराल में पिता की मृत्यू के बाद पारिवारिक भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी का बोझ अल्पआयु में ही कुलदीप के नाजूक कन्धों पर पड़ गया था।
परिवार की विपत्ति और विधवा मां एवं तीन नाबालिग (२भाई -१बहिन) के पालन पोषण की ज़िम्मेदारी की बजह से पुत्र कुलदीप अपनी पढ़ाई-लिखाई व शौक-मिजाज भूलकर जैसे-तेसे परिवार का गुजारा कर रहा था।
परन्तु परिवार ईश्वर की पहली मार से अभी उभर भी नही पाया था कि एक और ईश्वरीय मुसीबत से परिवार का एकमात्र कमायु पुत्र कुलदीप तोमर पर भी ऊपर वाले ने कहर ढा दिया और परिवार निसहाय हो गया।
परिवार की बेआबरू विधवा मां मल्ला देवी मात्र ७ वर्षो में पहले पति मुन्ना सिंह और फिर जवान बेटा कुलदीप तोमर की अकस्मात् मृत्यु के असहनीय दुख: एवं पीड़ा से पूरी तरह टूट चुकि है। साथ-साथ आगे परिवार में स्वयं निसहाय व विधवा मां मल्ला देवी और अपने साथ ०३ छोटे बच्चे (बेटे प्रदीप-अक्षय व बेटी सारिका) की लालन-पालन का सहारा और जिम्मेदारी का कोई आधार नजर नही आ रहा है। ईश्वर ऐसी निष्ठूर मार किसी भी परिवार को न दें।
इस मार्मिक विषय पर कर्मचारी कल्याण समिति-खत पंजगांव के कार्यकारी पदाधिकारियों ने सामूहिक विचार व मनन करने के पश्चात निर्णय लिया है कि समिति के समस्त सेवानिवृत्त एवं सेवारत पदाधिकारीगण/कर्मचारीयों से पीड़ित व निसहाय परिवार को स्वेच्छा से कुछ आर्थिक संवेदना सहयोग स्वरूप धनराशि प्रदान करेंगे।
समिति के मीडिया प्रभारी शशिपाल चौहान ने बताया कि दिनांक 02.04.2023 को कर्मचारी कल्याण समिति खत पंजगांव द्वारा पचास हजार चैक परिवार को दिया है।
स्वर्गीय कुलदीप तोमर काहा के परिवार को कर्मचारी कल्याण समिति खत पंजगांव द्वारा पचास हजार का चैक देते हुऐ समिति के संरक्षक कृष्ण दत्त भट्ट , भीम दत्त भट्ट , माया राम चौहान , अध्यक्ष पूरन सिंह चौहान , उपाध्यक्ष सुन्दर सिंह तोमर ,कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर गांव स्याणा , जवाहर सिंह तोमर , रविन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे । ।