रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
रुद्रप्रयाग। रनवे, इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन यूपीईएस देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया।उत्तराखंड सरकार की ओर से स्थानीय लोगों के लिए उत्तराखंड स्टार्टअप पॉलिसी बनाई गई है. जिसका उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार की बारीकियों को समझाकर उन्हें समृद्ध उद्यमी बनने में सहयोग करना है. इसी कड़ी में जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से युवा उद्यमियों के नए बिजनेस आइडिया को पहनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसे लेकर उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप का श्री एपीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि में आयोजन किया गया
विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि वे नए उद्यम व उद्योग किस प्रकार शुरू कर सकते हैं। इन्हें शुरू करने में राज्य सरकार की बहुउ्देशीय योजनाएं मील का पत्थर साबित हो सकती हैं।
श्री एपीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग परिसर में उत्तराखण्ड स्टार्टअप, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित बूट कैम्प का उद्घाटन महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग महेश प्रकाश, महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० दलीप सिंह, सीनियर मैनेजर रनवे व यूपीईएस मोहित नागपाल ने संयुक्त रूप से किया। महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग ने अपने उद्बोधन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न स्टार्टअप योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नये स्टार्टअप अवसरों को खोजने और उन पर कार्य करने लिए पहल करनी होगी। युवा उन योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार के स्वर्णिम अवसरों पर काम कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० दलीप सिंह ने रनवे, इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ,यूपीईएस देहरादून और जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग के सहयोग को सराहनीय कदम बताया और विद्यार्थियों को स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगारों के सृजन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने ग्रुप के साथ स्टार्टअप के संबंध में नवाचार एवं रचनात्मक विचार प्रस्तुत किये।
कैंप में रनवे, इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ,यूपीईएस देहरादून के द्वारा छात्र- छात्राओं को स्टार्टअप से संबंधित बिजनेस प्रपोजल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्टार्टअप संबंधी रचनात्मक विचारों को टीम द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं में से सिमरन अक्षिता, आयशा, वाशिका, हरि प्रकाश, अभिषेक आराध्य ,विष्णु कात पुष्पा, अंजलि, महिमा ,अनुराग आदि छात्र-छात्राओं ने अपने स्टार्टअप से सम्बन्धित आइडिया सांझा किये।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० दलीप सिंह, सीनियर मैनेजर रनवे ,यूपीईएस मोहित नागपाल, महेश प्रकाश महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग ,गजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केंन्द्र रुद्रप्रयाग, प्रहलाद भटनागर प्रशासनिक अधिकारी जिला उद्योग केन्द्र रुद्रप्रयाग छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भानु सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।