रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में शनिवार को विकासखंड पुरोला के ग्राम पंचायत डिगाडी के कलीनाग मन्दिर परिसर में कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समाज कल्याण, पंचायत राज, बाल विकास,श्रम विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, जल संस्थान, खाद्यान्न विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गई।
शिविर में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग और किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 27 आवेदन पत्र आवंटित किए गए l पशुपालन विभाग द्वारा 38 पशुपालकों की समस्याओं का निस्तारण किया गया l वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 78 लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया जिसमें 06 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये l राजस्व विभाग द्वारा 15 लोगों को आय प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा कृषि विभाग द्वारा 15 किसानों को विभागीय योजना से लाभान्वित किया।ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 18 परिवार रजिस्ट्रर की नकल और 03 जॉब कार्ड जारी किये गये l बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी, नंदा गौरा देवी, प्रधानमंत्री वात्सल्य योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं के 10 आवेदन आवंटित किए।
इस दौरान तहसीलदार चमन सिंह,बीडीओ पीआर सकलानी,अधीक्षक समाज कल्याण आकाश दीप सहित क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहें।