ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी ।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट मे तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया के स्थानांतरण की खबर जैसे ही किसानों के बीच पहुंची, कई किसान भावुक हो गए, जिससे भी स्थानांतरण के बारे में सुना हैरान रह गया कि क्या किसी कृषि अधिकारी का ट्रांसफर लोगों को भावुक कर सकता है , दरअसल कृषि अधिकारी के प्रति किसानों का ऐसा प्यार कम ही देखने को मिलता है, बता दे कि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बिना राजनीतिक दबाव के किसानों के हित में कार्य करते थे, उन्होंने अपनी कार्यशैली से ऐसे छाप छोड़ी कि लोग उनके दीवाने हो गए। कृषि अधिकारी ने क्षेत्र में न सिर्फ कृषि के क्षेत्र कार्य किया, बल्कि कहीं किसानों को कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार से भी जोड़ा। रामनरेश गुलेरिया चार साल से बड़कोट में बतौर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के रूप में एवं एक साल जिला कृषि अधिकारी के रुप में तैनात रहे। रामनरेश गुलेरिया का स्थानांतरण बड़कोट जिला उत्तरकाशी से चंबा टिहरी गढ़वाल के लिए हुआ है, इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो लोग उदास हो गए।
रामनरेश गुलेरिया ने कहा है कि क्षेत्र के कृषको , आम जनमानस व कार्यालय के कर्मियों का जो सहयोग मिला वह सदा याद रहेगा।
इस दौरान कार्यालय कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन भी किया जिसमे नत्थन सिंह वर्मा, ओ पी सिंह, लाल सिंह वर्मा, प्रीति चुखा, संजय कुमार, महेंद्र चौहान, ज्योति नेगी, अंजनी रावत स0कृ0अधिकारी, अमित कुमार , सुशील कुमार, जय प्रकाश, विजय लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।