रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के द्वारा चार धाम यात्रा पर घोड़े खचरो के स्वास्थ्य को लेकर अब तक कई बार स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया गया है, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी भरत दत्त दौन्डियाल ने कहा है कि चार धाम यात्रा को लेकर यमुनोत्री के जानकी चट्टी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी पशुपालकों को राष्ट्रीय पशुधन बीमा के बारे में जानकारी दी गई एवं घोड़े खचरो के फिटनेस आदि के बारे में एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे मे भी अवगत करवाया गया।साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि चारधाम यात्रा के दौरान केवल बीमित घोड़े खच्चर ही प्रयोग में लाए जा सकते है।
इस दौरान यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर एक मादा घोड़ी में डिस्टोकिया का केस सामने आया जिसमे डॉ. अविनाश कटारिया एवं पशुपालन विभाग की टीम द्वारा घोड़ी का बच्चा बाहर निकाला गया तत्पश्चात घोड़ी में प्रोलैप्स को भी डॉ. अविनाश द्वारा सफलता पूर्वक सही किया गया।