उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)
उत्तरकाशी जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ भरत दत्त ढौंडियाल के दिशा निर्देशों के क्रम में पशुपालन विभाग उत्तरकाशी द्वारा ग्राम जसपुर विकासखण्ड भटवारी में सचल कैंप एवं LSD रोग हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन निदेशालय से जनपद उत्तरकाशी हेतु नामित नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ सुनील बिंजोला द्वारा ग्रामीणों को लंपी स्किन डिसीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उससे अपने पशुओं को बचाने के उपाय के साथ ही टीकाकरण का महत्व भी बताया गया। शिविर में सचल कैंप के माध्यम से 46 पशुपालक एवं 52 पशु लाभान्वित हुए। इस के साथ साथ डॉ धर्मेंद्र सिंह नाथ एवम डॉ सुनीता भट्ट द्वारा ग्रामीणों को केसीसी के बारे में जानकारी दी गई एवं उक्त हेतु ग्रामीणों द्वारा केसीसी आवेदन फार्म भरे गए। इस दौरान वेटेरीनरी फार्मासिस्ट संजय एवं वीरभद्र सिंह पंवार, पशुधन प्रसार अधिकारी उपेन्द्र जयारा, वेक्सीनेटर पूर्णानंद एवं आदि उपस्थित रहे।