उत्तरकाशी।
रोबिन वर्मा।
सोमवार को उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मातली दुग्ध संघ परिसर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पशुपालकों की समस्या सुनीं। कार्यक्रम में समिति की महिलाओं एवं पशुपालकों द्वारा कई समस्याएं एवं सुझाव दिए। केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समिति की महिलाओं की समस्याओं एवं शिकायतों का तत्काल हल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने महिलाओं की शिकायत पर गांव में पशु डॉक्टर के नही आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीवीओ को दिए।
कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि गंगा गाय योजना के तहत पहले तीन औऱ पांच गाय दिए जाने का प्रावधान था। अब दो, तीन और पांच गाय एवं दो बैस देने का केबिनेट में प्रस्ताव लाया गया है। साथ ही एससी,एसटी के लिए 75 प्रतिशत एवं सामान्य जाति को 50 प्रतिशत का अनुदान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पशुपालन का कार्य कठिन होता है। सरकार ने पशुपालकों की पीड़ा को समझा और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दूध के रेट में ₹6 से लेकर ₹9 तक की वृद्धि की गई है। भूसा के दाम बढ़ने से पशुपालन के सामने समस्या आ गई थी। सरकार ने पशुपालकों को राहत देने के लिए 50% की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है जिसका लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि काश्तकारों एवं पशुपालन की आय दोगुनी हो इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोस्टर बनाकर गांव -गांव में गोष्ठियां आयोजित कर पशुपालकों योजनाओं की जानकरी दें।
इससे पूर्व पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मातली डेरी परिसर 10 दिवसीय एस०सी०पी० कुक्कुट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर उत्कृष्ट पशुपालकों को सम्मानित कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण की।
इस मौके पर डीएम अभिषेक रूहेला,पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत,डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.भरत दत्त ढौंडियाल, विजयपाल मखलोगा, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत कन्हैया रमोला सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।