रिपोर्टर रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा में वार्षिक परिणाम किए गए घोषित। विद्यालय में सर्वोच्च अंक कुमारी प्रीति रावत सर्वोच्च उपस्थिति अखिल राणा एवं सृष्टि राणा तथा आदर्श छात्र आर्यन रावत एवं आदर्श छात्रा कुमारी कंचन चौहान रहे तथा कक्षा मैं प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरण किए गए व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए तथा सभी अध्यापकों के लिए प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार दिया गया व विद्यालय का विवरणिका का शुभारंभ संदीप पवार( S. I. ) ग्राम रिखाऊ द्वारा सप्रेम भेंट की गई ।इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान एवं जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार दयाराम थपलियाल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद नौटियाल एवं राम सिंह रमेश चौहान राधेश्याम जी थपलियाल अमित आर्य कुमारी दीक्षा थपलियाल कुमारी कृष्णा चौहान आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रही।