रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
जनपद उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के आरध्य कौल केदारी महाराज बाबा केदार नाथ थाम के दर्शन के लिये कल 27अप्रैल को ग्राम सालरा मोरी से प्रस्थान करेंगे।
कौल महाराज के साथ सेकडो़ भक्त पैदल यात्रा में शामिल होंगे जिसकी संस्तुति शासन प्रशासन ने दे दी है,उल्लेखीय है कि कौल महाराज मोरी क्षेत्र के लगभग 30गांव की आस्था के देवता हैं और 12साल बाद महाराज बाबा केदार नाथ की यात्रा पर अपने सेकडो़ भक्तों व माली पुजारीयों के साथ मोरी के सालरा से उत्तरकाशी,टिहरी,रूद्रप्रयाग जनपद से होकर बाबा केदार नाथ के दर्शन कर यात्रा करेंगें।
कौल महाराज यात्रा के लिये गोपाल सिहं नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यलय से यात्रा की संस्तुति मांगी थी जिस पर कि शासन ने अपने पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को आदेशित किया है।
मोरी के आराध्य देव कौल महाराज की पैदल यात्रा के लिये समुचे मोरी क्षेत्र में खुशी का माहोल है और सेकडो़ लोगों की यात्रा में शामिल होने की भी खबर है।
बतादें कि कौल महाराज के बजीर अतर सिहं,गोपाल सिहं,करतार सिहं ने उत्तराखडं सरकार का आभार जताया और महाराज की शुभ यात्रा की शुभकामनायें दी।