रिपोर्ट अमित नौटियाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उप चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं मौजूदा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पहले ही सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज बनबसा में जनसभा को संबोधित किया था। चंपावत मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र और पुराने विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर है। चंपावत सीट जातीय और क्षेत्रीय लिहाज से भी अनुकूल है।सैन्य पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले सीएम के लिए नेपाल सीमा से लगे इस क्षेत्र में पूर्व फौजियों की अच्छी तादाद भी लाभदायक है। चंपावत विधानसभा सीट दो बार अच्छे अंतर से भाजपा की झोली में गई।