रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा’’ और अमृत महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून के द्वारा 8 से 12 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के प्रभारी निदेशक रामनारायण ने प्रदेशवासियों से देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा व सम्मान का ध्यान रखने की अपील भी की। मीडिया से बातचीत के दौरान निदेशक रामनारायण ने कहा कि आज जब वह
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय परिसर के सामने सड़क पर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहे थे तभी आखिरी झंडा रामनारायण के पास बचा हुआ था उसी दौरान अपने बेटे के साथ स्कूल से आ रही एक महिला ने अपने बेटे के लिए राष्ट्रीय ध्वज मांगा। जब जिज्ञासु लड़के ऋषभ से निदेशक राम नारायण ने पूछा कि आपको इस झंडे की आवश्यकता क्यों है। उसने जवाब मे कहा कि वह इसे अपने घर में फहराएगा, जो दूसरी कक्षा में पढ़ रहा था। जब रामनारायण लड़के को तिरंगा सौंप रहे थे तो उसने पूरे जोश के साथ तिरंगे को सलाम किया। “हर घर तिरंगा” अभियान के लिए लड़के के उत्साह को देखकर रामनारायण काफी खुश नजर आ रहे थे।