रिपोर्ट जगदीश कलौनी।
पिथौरागढ। लेफ्टिनेंट मोहित सिंह बिष्ट ने इस वर्ष भी अपना जन्मदिन मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर मनाया। 80 बटालियन एनसीसी में एसोसिएट आफीसर मोहित सामाजिक कार्यों में भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।आज एपीएस के निकट मलिन बस्ती पहुंचकर मोहित ने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शिक्षण व मनोरंजन की चीजें प्रदान की। पिछले छह साल से मोहित विभिन्न मलिन बस्तियों के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मोहित ने बताया कि उनके दोस्त एवं परिवार वाले जो भी उपहार उन्हें देते हैं उनसे आग्रह रहता है कि वे स्टेशनरी और कपडे जरूरतमंद बच्चों के हिसाब से प्रदान करें।