रिपोर्ट रोबिन वर्मा ।
मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन निशांत वर्मा के तीन दिवसीय उत्तरकाशी जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान टोंस वन प्रभाग पुरोला, गोविंद वन्य जीव विहार ,अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के डामटा ,बर्नीगाड़, सौली एवं मॉडल क्रू स्टेशन सरूखेत का निरीक्षण किया इसी दौरान रंवाई रेंज के मॉडल क्रू के स्टेशन सरुखेत का उद्घाटन भी किया एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय-समय पर मॉक ड्रिल, नियंत्रित दहन करने के निर्देश भी दिए!
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाग्नि काल अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसीलिए ग्रामीणों के साथ गोष्ठी जन जागरूकता, जंगल गश्त, नियमित दहन कार्य, फायर ड्रिल करते रहे, तथा सभी क्रू स्टेशनों में तैनात कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए वनाग्नि नियंत्रण पर चर्चा की, क्रू स्टेशनों में फायर टूल्स का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान निशांत वर्मा ने कहा कि वनाग्नि नियंत्रण के लिए वन पंचायतों की इसमें मुख्य भूमिका रहती है, इस संबंध में मॉडल क्रू स्टेशन सरूखेत में वन सरपंचों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई वनाग्नि नियंत्रण हेतु स्थानीय लोगों से भी अपील की गई।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध कुमार काला, रेंज अधिकारी नौगांव साधु लाल, रेंज अधिकारी कन्हैयालाल बेलवाल, रेंज अधिकारी संदीप शर्मा, प्रवीन रमोला सरपंच समीर पंवार आदि उपस्थित रहे।