ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री धाम में शनिवार अक्षय तृतिया को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मिशन प्रबंधक इकाई ग्राम्य विकास उत्तरकाशी की पहल से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका तथा ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई नौगांव के द्वारा गठित ग्राम संगठन खरसाली के माध्यम से पहली बार महिलाओं द्वारा प्रसाद योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा लोकल उत्पाद से बनी चौलाई के लड्डू, केदार पाती, मां यमुना मूर्ति आदि बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल ने बताया कि इस कार्य को खरसाली मां ग्राम संगठन की 40 महिलाओं द्वारा प्रसाद के काम को किया जा रहा ,जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उच्च गुणवत्ता ,साफ सफाई आदि का ध्यान रखकर पैकेजिंग की जा रही है। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार,ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल, ग्राम प्रधान खरसाली रचिता राणा समुह की महिलाओं सदस्य कविता, प्रियंका, विनीता, हेमा आदि मौजूद रही।