रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
चारधाम यात्रा के चलते, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भारत दत्त ढौंडियाल द्वारा स्वयं जानकीचट्टी में जाकर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा यात्रा में तैनात सभी पशुचिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वे यमुनोत्री धाम की यात्रा में इस्तेमाल होने वाले सभी खच्चरों का पंजीकरण, बीमा एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को अवश्य करें एवं पशु स्वामी को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कीदेहरादून से HIBL की टीम द्वारा भी पशुपालन विभाग के साथ बीमा के कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।उक्त निरीक्षण के दौरान डॉ. अनमोल नौटियाल,डॉ. नमित बिजलवाण, डॉ. जयवीर तोमर एवं HIBL से श्री अतुल चावला आदि उपस्थित रहे।