रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी,उत्तरकाशी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल यमुनोत्री यात्रा के चलते शुक्रवार शाम को जानकीचट्टी पहुंचे एवं वहां कार्यरत अपने विभाग के पशु चिकित्सको की टीम से मुलाकात की।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकीचट्टी में विभागीय टीम द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों की देर रात तक जानकारी ली गई एवं निरीक्षण भी किया गया। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा शुक्रवार को 05 खच्चरों का बीमा किया गया एवं 01 खच्चर यात्रा के लिए अयोग्य पाया गया। ।
इस दौरान डॉ. जी. एस.बिष्ट एवं डॉ. अभिषेक पैनुली टिहरी गढ़वाल से यात्रा ड्यूटी के लिए जानकीचट्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ साथ डॉ. मायामित्त सैनी, डॉ. अनमोल नौटियाल, डॉ. नामित बिजलवान भी उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा निरंतर पशु क्रूरता के बारे में पशु पालकों एवं यात्रियों को जानकारी देकर जागरूक किया गया।