चिन्यालीसौड में यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी श्री संजय डोभाल को भारतीय जनता पार्टी एवं कई अन्य समाज सेवियों ने अपने समर्थकों के साथ अपना समर्थन दिया।
।जिनमें निम्न लोग प्रमुख रुप से हैं-
1-पूर्व मंडल अध्य्क्ष श्री सुभाष नौटियाल
2-पूर्व सभासद पूर्व मंडल महामंत्री सोहन लाल खंडूरी
3-विष्णु प्रकाश भट्ट कार्यकर्ता bjp
4- देवीराम नौटियाल जी प्रधनाचार्य
5- राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल
6- जयप्रकाश भट्ट।
सूत्रों के अनुसार खबर मिली है की देर रात तक भाजपा एवं कांग्रेस के कई अन्य लोग भी संजय डोभाल को अपना समर्थन देंगे। यमुनोत्री विधानसभा में संजय डोभाल के चुनाव प्रचार ने सभी प्रत्याशियों की नींद उडा रखी है। महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं का समर्थन संजय डोभाल को प्रमुख रुप से मिल रहा है। संजय डोभाल ने कहा कि यमुनोत्री विधानसभा की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और इस चुनाव में मुझे अपना समर्थन देकर भ्रष्टाचार को जड से मिटाने का संकल्प लेगी । राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में भारी रोष व्याप्त होने से निर्दलीय एवं साफ छवि के प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जनता ने इशारा साफ कर दिया है । इस अवसर पर संजय डोभाल ने कहा कि इस अपार जन-समर्थन को जीत का आशीर्वाद के रुप ले रहा हूं और जीतकर जनता के बीच में रहकर जनता के हित के विकास कार्य को अमली जामा पहनाने का काम किया जाऐगा।