ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार दिनांक 12 नवंबर 2024 को उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित 22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 10.50 बजे सूरत स्टेडियम डामटा (काण्डी) में पहुंचने के बाद पूर्वाह्न 11 बजे 22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मेले में भाग लेंगे और तत्पश्चात पूर्वाह्न 11.40 बजे रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।
यमुना घाटी के डामटा में आयोजित तीन दिवसीय यमुना घाटी क्रीड़ा एवं संस्कृति विकास समारोह का रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हो चुका है , जिसमें प्रथम दिवस में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समारोह का विधिवत उद्घाटन किया । समारोह में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं को जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं। इस दौरान समिति ने मार्केट के लिए सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने की मांग के साथ ही खेल मैदान के लिए टीन सेड निर्माण करने की भी मांग की।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे , क्षेत्रीय लोगों में क्षेत्र के विकास को लेकर एक उम्मीद जगी है कि इस बार राज्य के मुख्य क्षेत्र के लिए कुछ बड़ी सौगात देकर जरूर जाएंगे।
यह एक राज्य स्तरीय मेला है और इसका आयोजन आयोजक समिती लगातार 22 वर्षों से कर रही, और इस मंच से कई बड़ी घोषणा है भी हुई है और कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी सौभाग्य मिला है।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से किसी बड़े नेता के ना आने से क्षेत्र के लोगों में रोष भी है।
क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा को उच्चकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया , आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने कि आदि मांगे लगातार की जा रही है इस बार देखना यह होगा कि समिति क्या मांग करती है, और राज्य के मुख्य क्या सौगात देके जाते हैं ।