रिपोर्ट अरविंद थपलियाल ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनैतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है ,तो वहीं गंगोत्री विधानसभा के धनारी क्षेत्र में दुसरे दिन पूजारगांव, गवाणा व दड़माली में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों से समर्थन की अपील की। भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन देकर धनारी से विकास के नाम पर वोट करने का आह्वान किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि धनारी क्षेत्र हमेशा उनकी प्राथमिकताओं में रहा है, यहां की जनता ने मुझे जिस रूप में भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया मेने अपने पूरे सामर्थ्य से विधानसभा सहित इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये है, उन्होंने कहा कि आगे आप सबके आशीर्वाद से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो जनता से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धनारी क्षेत्र से उन्हें जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता, जो विश्वास और स्नेह इस क्षेत्र की जनता मुझ पर जता रही है उसका प्रतिफल बड़ी जीत में दर्ज होगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीण जनता मौजूद रही।