नौगांव/ उत्तरकाशी।
रिपोर्ट: अरविन्द थपलियाल।
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर मानहानी मामले में सांसद की सदस्यता समाप्त होने पर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर और कांग्रेस देशभर में अक्रामक तेवर अपना रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता मामले में आज यमुना घाटी में कांग्रेस सेवादल ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया।कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्ष की आवाज बंद करने के लिये झूठे दावपेंच चला रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान की अगुवाई में आज एक अक्रोश रैली निकाली और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद नौगांव चौराहे पर शांतिपूर्ण धरना किया उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला दहन किया,वक्ताओं ने बताया कि यह भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है जब एक चुने हुये प्रतिनीधि की सदस्यता समाप्त कर दी गयी बदले की भावना के आधार पर।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने सिर्फ यह आरोप लगाया कि मेहुल चौकसी,नीरव मोदी,ललित मोदी से से प्रधानमंत्री मोदी का क्या रिस्ता है और इस मामले में राहुल की सदस्यता समाप्त हो जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस अक्रोश कार्यक्रम रैली में में कांग्रेस सेवादल उत्तराखडं प्रभारी सुश्री एस०प्यारी जान,अध्यक्षा उत्तराखडं श्रीमति हेमा पुरोहित,जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,श्याम सिहं चौहान,रमेश इंदवाण,दिवान असवाल,राजेश रावत,सोहन बहुगुणा,जवर सिहं पंवार,चंद्रमोहन पंवार,रामप्रसाद सेमवाल,रणवीर रावत,सकलचंद रावत,गुलाब धीमान,चैन सिहं,सकलचंद दोरियाल,सरदार राणा,भगत राम,जगमोहन सिहं राणा सहित सेकडो़ कांग्रेसीयों ने हिस्सा लिया।