उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने जताया विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार , मौलागांव से नौगांव गोडर तक रोड की रखी मांग।
विधानसभा पुरोला के विकासखण्ड नौगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सारीगाड़ लोदन मौलागांव मोटर मार्ग का विधिवत भूमिपूजन एवं रिबन काटक के के नवीनीकरण एवं डामरीकरण कार्य का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुभारम्भ किया, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत यह कार्य 1244.93 की लागत से 16 किलोमीटर लंबाई के साथ कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पुरोला और ठेकेदार मैसर्स आर. सी.सी. वी.एस. वाई. जेवी के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया, क्षेत्र के समाजसेवी शुरवीर सिंह चौहान ने कहा कि विधायक दुर्गेश्वर लाल के कार्यकाल में सबसे अधिक जनहीत के कार्य हुए हैं और साथ ही क्षेत्र के मौलागांव से नौगांव गोडर तक के ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग के स्वीकृति की मांग भी की , साथ ही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल में पुरोला में सबसे अधिक सड़कें बन रही हैं और अभी तक के कार्यकाल में बहुत बड़े-बड़े काम हो रहे हैं।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मनीष राणा ने कहा की विधायक दुर्गेश लाल के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर शिक्षा , सड़क पेयजल आदि में अनेक कार्य हुए हैं, जिसमें पुरोला विधानसभा को उप जिला चिकित्सालय पुरोला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी सहित अनेक सड़कों की स्वीकृति सहित अनेक विकास के कार्य किए हैं, इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र में मोदी एवं प्रदेश में धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, पुरोला विधानसभा में अनेकों बड़े बड़े विकास के कार्य हो रहे हैं और हमारा सतत प्रयास है कि विकास के पहिए को और तेज गति से बढ़ाया जाए, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हमने अधिक से अधिक सड़कों को टेकअप करवाया है साथ हि कहा की प्रधानमंत्री सड़क योजना चौथे चरण में कंडारी खामंडी मली मोटर मार्ग, गातू , खिरमू जनदनू मोटर मार्ग और निर्माण कार्य के संबंध में कहा गुणवत्ता में किसी भी तरह से कमी ना रहे , संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, भाजपा नेता सरदार सिंह राणा, भाजपा नेता कुशलानंद नौटियाल, समाजसेवी मनमोहन नेगी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दयाराम थपलिया, भाजपा नेता मनीष राणा, अनिल चौहान, नरेश कुमार, संदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।