रवांई घाटी के ग्राम पंचायत गैर मुंगरसन्ति में क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन। रवांई घाटी किर्केट खेल कूद प्रतियोगिता ग्राम पंचायत गैर मुंगरसन्ति में मुख्यतिथि में रूप में समाजसेवी सोबत राणा ने किया प्रतिभाग और समाजसेवी सोबत राणा का कहना है कि समस्त गैर के माता बहन बुजुर्ग युवा साथियों द्वारा भरपूर सहयोग मिला उसके लिए समाजसेवी सोबत राणा ने अनन्त गहराइयों से सभी आभार व्यक्त किया।ग्राम पंचायत गैर कफनौल दारसों ढोलियुका हिमरोल तथा कई बाहर से कई टीमों के द्वारा खेल खेला जाता कल करीव दर्जन भर टीमो के विच में मैच खेला गया है लास्ट विजेता गैर रही है।