रिपोर्ट रमल रावत।
टिहरी जिले का देवीकोल श्रावण संक्रांति मेला बड़े पारम्परिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड “हरेला”पावन पर्व के शुभ अवसर पर बड़े संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। समस्त अट्ठजूला सिलवाड़ से बड़े संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान अपने लोक संस्कृति रासों नृत्य बाजे गाजे के साथ खुब नाचे ।देवीकोल में हमारे क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता कर्मचारी भक्तगणों समिति के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेले की शोभा बढ़ाई एवं देवीकोल के विकास एवं सौन्दर्य हेतु हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया।देवीकोट त्याड़ा सुरकंडा नागटिब्बा आदि स्थलों को आपस में जोड़कर ट्रेकिंग मार्ग बनाये जाने की बात कही।