उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के द्वारा गोडर क्षेत्र के विभिन्न गांव में डिजिटल वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किसानों और बैंक ग्राहकों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के आईटी प्रबंधक ज्ञानेंद्र परमार ने कहां कि ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
जिला सहकारी बैंक डामटा के शाखा प्रबंधक संजय चौहान ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के बारे में डामटा, सारीगाड, गातु, बुर्सि लोदन, जुगडगांव के ग्रामीणों को जानकारी दी, वही इस दौरान शाखा प्रबंधक संजय चौहान ने कहा कि बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी ,आधार कार्ड नंबर , पैन पैन कार्ड नंबर आदि की जानकारी नहीं मांगता इस तरह की कॉल अगर कोई करें तो कभी भी उनको यह जानकारी ना दे, और बताया कि आजकल साइबर धोखाधड़ी करने वाले लक्की ड्रॉ, गिफ्ट आदि का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं उनके झांसे में ना आने की सलाह दी।
इस दौरान सहकारी समिति कांडी डामटा के सचिव मंगल सिंह भंडारी, जिला सहकारी बैंक के सहयोगी नागेंद्र सिंह रावत, रूपन देई एन आर एल एम, एवं डामटा, सारीगाड, गातु, बुर्सि लोदन, जुगडगांव के ग्रामीण मौजूद रहे।