युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, महोत्सव का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया,कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया, युवा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विधायक संजय डोभाल ने कहा कि सरकार संस्कृति के संरक्षण के लिए जिला स्तर पर युवा- मंच प्रदान कर उनको उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के संयोजन मे विकासखंड उत्तरकाशी के समस्त विद्यालयों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालयों इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय डोभाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।