रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शुक्रवार को ज्ञाणजा गांव पहुंचकर मंडवा की फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने स्वंय भी परम्परागत फसल मंडवा की क्रॉप कटिंग की। इस दौरान काश्तकार कमलेश भट्ट के खेत में 10×3 वर्ग मीटर के हिस्से में 4 किलो छह सौ ग्राम मंडवा और कलम देई के खेत में 6×5 वर्ग मीटर हिस्से में 7 किलो तीन सौ ग्राम मंडवा की उपज प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आज दोनों किसानों के खेत में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई। फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते है। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों से भी वार्ता की और कृषि एवं अन्य आवश्यक संसाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्रॉप कटिंग के दौरान अपर संख्याधिकारी रमेश भारद्वाज सहित ग्रामीण व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।