रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने असहाय लोगों एवं राहगीरों को गर्म कम्बल वितरित की। बुधवार देर रात जिलाधिकारी ने केदारघाट,विश्वनाथ मंदिर,रामलीला मैदान, तिलोथ आदि स्थानों में रह रहे राहगीरों को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरित की। साथ ही जिलाधिकारी ने उनका हालचाल जाना। रामलीला मैदान समीप उपभोक्ता भंडार भवन के पास रह रहे छह असहाय लोगों को जिलाधिकारी ने तत्काल नगर पालिका परिषद के वाहन से रेन बसेरा में शिफ्ट कराए। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि जिले में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए रेन बसरे में आवश्यक व्यवस्था यथा समय सुनिश्चित की जाय।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,चेयरमैन रेडक्रॉस माधव जोशी,समन्वयक आपदा जय पंवार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।