रिपोर्ट रोबिन वर्मा
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में सीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजना एवं दिशा की समीक्षा बैठक हुई। गुरुवार को जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जिला योजना के वचनबद्ध मद में धनराशि आवंटित हुई है वह शत-प्रतिशत व्वय करना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने सेवायोजन, मत्स्य,लघु सिचाईं,पर्यटन,आयुर्वेद चिकित्सा,पशुपालन आदि विभागों को आवंटित धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने राज्य सेक्टर और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बीस सूत्रीय में डी श्रेणी में पीएमजीएसवाई विभाग एवं सी श्रेणी में जल संस्थान और स्वजल को कार्यों में प्रगति लाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने दिशा की भी समीक्षा की। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि विन्जोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।