वन विभाग परिसर की भीषण आग पर काबू आईस के प्रशिक्षणार्थियों की सराहनीय पहल
पिथौरागढ (जगदीश कलौनी)। जिला मुख्यालय के निकट वन विभाग परिसर में लगी भीषण आग पर आज आईस के प्रशिक्षणार्थियों ने काबू किया। इस शिविर में बागेश्वर से आए 25 युवाओं को आपदा मित्र उद्यतनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।वन विभाग परिसर में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रतिभागियों ने घटनास्थल की ओर कूच कर दिया। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित मुख्य प्रशिक्षक चंचल प्रसाद, मुकेश गिरी, लोकेश पवार आदि ने आग की सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर मौजूद अग्निशमन दल ने भी इस भीषण आग पर काबू करने में पूरी मशक्कत की।