ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मंगलवार को सर्वे ऑफ इंडिया के हाथीबड़कला ऑडिटोरियम में उत्तराखंड पशुचिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय संघ का अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहे।
संघ का प्रांतीय निर्वाचन प्रारंभ हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी पूर्व निदेशक डॉक्टर एनएस बिष्ट व डॉ केके जोशी द्वारा संपन्न कराया गया ।
चुनाव में डॉक्टर नारायण सिंह नेगी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष डॉक्टर उमेश भट्ट ,महासचिव डॉ कमल दुर्गापाल, संयुक्त सचिव सुधा कृपाल, तकनीकी सचिव डॉक्टर रचना कुमारी, संप्रेक्षक डॉक्टर अंकित कुमार ,विधि सचिव डॉक्टर हरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अमित देवराडी को विजय घोषित किया गया।
अधिवेशन में पशु चिकित्सा सेवा संघ के पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैलाश उनियाल, उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु पांडे , महासचिव डॉ आशुतोष जोशी, संयुक्त सचिव डॉ वीनू, तकनीकी सचिव डॉ राजीव गोयल, विधि सचिव डॉ उदय शंकर द्वारा विगत वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया गया जिसकी सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
उसके बाद नवीन चयनित पदाधिकारियों को पूर्व कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यभार हस्तांतरित किया गया व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई अंत में सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों का शांतिपूर्ण सफल निर्वाचन कराने के लिए निदेशक पशुपालन डॉक्टर प्रेम कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुओं व समाज हेतु किया जा रहे कार्यों की सराहना की, अधिवेशन के दौरान समस्त जिलों के पशु चिकित्साविदों में से प्रत्येक जिले से एक एक पशु चिकित्सा अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु भी प्रत्येक जिले से एक एक पशु चिकित्सा अधिकारी को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में निदेशक पशु पालन डॉ प्रेम कुमार , अपर निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ बी सी कर्नाटक , अपर निदेशक गढ़वाल मंडल डॉ कुमार, संयुक्त निदेशक डॉ नीरज सिंघल, उपस्थित , डॉ कैलाश उनियाल , डॉ आशुतोष जोशी,सभी जिलों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे |