रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होनें पर चलाये जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत आज राजपुर रोड़ विधानसभा के करनपुर मण्डल अन्तर्गत कोरोनेशन अस्पताल के नव निर्मित भवन में टिफीन बैठक की गई गई।
टिफन बैठक के दौरान विधायक श्री खजानदास ने कहा कि सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के पर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनायो की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है और जनमानस को योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाया जा रहा है।
श्री दास ने कहा कि प० दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बना कर सरकार ने 40.81 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य करवाये जिसके फलस्वरूप आज अस्पताल में 100 बिस्तर वाले आधुनिक भवन का निर्माण हो सका है तथा दोनो भवनों को एक दूसरे भवन से जोड़कर रोगियों और तीमारदारो को सुविधायें उपलब्ध कराई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की परिकल्पना को प्रदेश में मुर्त देने के लिये उत्तराखंड के ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्य कर रहे हैं।
श्री दास ने कहा कि संगठन की संरचना को प्रभावी बनाने के लिये काम किया जाना चाहिए और इसके लिए समाज के सभी वर्गो को शामिल करते हुये बुथो को मजबूत करने की जरूरत है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती मधु भट्ट, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष करनपुर श्री राहुल लारा, महामंत्री श्री अवधेश तिवाड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष करनपुर श्रीमती तारा देवी, भाजपा नेत्री श्रीमती ऋतु मित्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।