ब्यूरो रिपोर्ट।
देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक किया गया। प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त 2024 रविवार को जसपाल राणा निशानेबाजी अकादमी देहरादून में राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के ISSF 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा, संदीप कवि और रोशन सिंह ने कांस्य पदक जीता प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल लाल, और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी व पैरा कोच सुभाष राणा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र राणा, अनिल कवि, राजेंद्र राणा, अशोक शाही, अरुण सिंह, आनंद सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार, नैना राणा, रोहित प्रजापति, शिवलाल डोगरा, सुधीर कुमार, आदि उपस्थित रहे।