ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिला योजना अंतर्गत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तरकाशी के द्वारा यमुना घाटी के काश्तकारों को वाई0एस0 परमार हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी सोलन हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए सोमवार को भेजा गया, सेब उत्पादक काश्तकारों को बड़कोट से जेष्ठ उप प्रमुख नौगांव कृष्ण सिंह राणा ने बस को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे अनूप थपलियाल प्रभारी सचल दल केंद्र बड़कोट ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान काश्तकारों को सेब की नई वैरायटी, तकनीक , प्रूनिंग, पेस्ट मैनेजमेंट , हार्वेस्टिंग ,मार्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र नौगांव हरिपाल राणा,विजय सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा , सीताराम गौड़, संजय डोभाल ,सुनील डोभाल , गंगा सिंह, विपिन सिंह ,आदि मौजूद रहे ।