उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड डुण्डा, ग्राम पंचायत भराण गाँव में सीआरपी राऊण्ड के माध्यम से सामाजिक संगठन समावेशन अभियान के तहत 06 नव स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया ,साथ ही गाँव मे स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिला थिमैटिक एक्सपर्ट प्रमेन्द्र सिह राणा ने बताया कि राज्य मिशन ईकाई उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देश के क्रम में जनपद मे गरीब, वंचित, एकल महिला, दिव्यांग जनो को मिशन से जोड़ने पर समस्त विकास खण्डों मे आन्तरिक सीआरपी राऊण्ड गतिमान है, जिसमें सीनियर सीआरपी, सीआरपी एंव सक्रिय महिला की टीम गठित कर खण्ड विकास अधिकारीयों की देखरेख में समूह गठन का कार्य सभी विकास खण्डों में प्रगति पर है, गौरतलब है कि शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष 1764 समूह का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 1000 से अधिक समूहों का गठन किया गया, जिसमें 800 से अधिक समूहों का एम0आई0एस0 पोर्टल पर अंकित भी किया गया है,
साथ ही थिमेटिक एक्सपर्ट प्रमेन्द्र सिह राणा द्वारा बताया गया है कि ज़िला अधिकारी महोदय द्वारा माह नवम्बर अन्त तक 1764 समूहों का गठन पूर्ण किये जाने पर निर्देश दिये गये जिसमें समस्त विकास खण्डों मे समूह गठन प्रगति पर है, इस मोके पर एरिया समन्वयक डुण्डा, ग्राम पंचायत प्रधान भराण गाँव, आन्तरिक पी आर पी डुण्डा तथा आन्तरिक सीआरपी टीम भी उपस्थित रही।