रिपोर्ट अरविंद थपलियाल।
नौगांव विकासखडं के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कलोगी में 3जुलाई को रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता सामाजिक एवं पर्यावरण कल्याण समिति की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा। शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित डाक्टर होंगे,इस स्वास्थ्य शिविर में सरकारी स्टाल भी लगेंगे जिससे लोगों को लाभ होगा। धारी कलोगी क्षेत्र में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण और भाजपा नेत्री व पूर्व अनुसूचित आयोग की महिला अध्यक्ष डॉक्टर स्वराज विद्वान भी पंहुचेगे ।कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल की अगुवाई में होगा और इस कार्यक्रम में न्याय पंचायत स्तर के प्रतिनिधि भी रहेगें। सामाजिक कार्यकर्ता विपिन थपलियाल ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आगाज होगा। थपलियाल ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आयें और इस शिविर में होने वाली गतिविधियों का लाभ उठाया।