उत्तरकाशी जिले के त.बड़कोट, ब्लॉक -नौगांव अंतर्गत क्षेत्र पंचायत चोपड़ा के ग्राम वासी गढ़ अम्बेडकर रोड़ का चौड़ीकरण व डामरीकरण के संबंध में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह से मिला। जिसमे दिनेश डोभाल एवं वीरेंद्र नौटियाल ग्राम देवल अमित रावत ग्राम गढ़ कमल सिंह, ग्राम चोपड़ा और जगमोहन सिंह रावत ग्राम पिपियारा, मिले और माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि गढ़ अंबेडकर रोड का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जाए। जोकि मुख्य सड़क मार्ग कुआं कफ्नोल उत्तरकाशी से जुड़ी हुई है। जिनकी दूरी मात्र 5 किलोमीटर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का कहना है कि उक्त मोटर मार्ग मुख्यमंत्री जी की घोषणा मैं शामिल था लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से इसका जियो जारी नहीं हो पाया, सरकार बनते ही अति शीघ्र उक्त मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण करवा दिया जाएगा। आपको बता दें कि क्षेत्र पंचायत चौपड़ा के 8 गाँव के लोग काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कुंवा कपनौल मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ी गढ़ अंबेडकर कच्ची रोड़ का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कर इसे पक्की रोड़ मैं तब्दील किया जाय! मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की थी उसको स्थगित करने का ऐलान किया।