उत्तरकाशी
रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षण कार्य में प्रतिभाग किया जिसमें एक दिन के लिए छात्र छात्राओं को ही शिक्षक की जिम्मेवारी दी गई थी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए , जिसमें गढ़वाली एवं जौनसारी लोक संस्कृति , पंजाबी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस पर शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया। इस दौरान सूरत सिंह नेगी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शीशपाल सिंह चौहान प्रधानाचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दियाडी, यशवीर रावत प्रधानाचार्य शिशु मंदिर डामटा, राम सिंह अध्यापक विद्या मंदिर हाई हाई स्कूल एवं आदि अभिभावक ,शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।