रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत गोडर क्षेत्र में मंगलवार से सचल वाहन के साथ पहुंचे द हंस फाउंडेशन चिकित्सक दल ने क्षेत्र मे स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें हंस फाउंडेशन की टीम के कर्मचारी नवीन बहुगुणा एवं संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि महीने में दो बार क्षेत्र में इस तरह के कैंप हंस फाउंडेशन के सहयोग से लगाए जाएंगे जोकि रोगियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप रहेगा।क्षेत्र में लोदन, बुर्सि, गातु, ओड़गाँव, जुगड़ गांव एवं मौला गांव में रोगियों की निशुल्क जांच करने के बाद उन्हें दवाई दी गयी। इस दौरान करीब 150 से अधिक रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
वही इस दौरान हंस फाउंडेशन के कर्मचारी नवीन बहुगुणा और उनकी टीम क्षेत्र की महिलाओं को डोर टु डोर कैंपेन करते नजर आए और उन्होंने महिलाओं को स्तनपान के सम्बंध में जानकारी देते हुए उसके लाभ एवं ना करवाने के नुकसान आदि के बारे में क्षेत्र की महिलाओं को जानकारी दी।
इस दौरान फाउंडेशन की टीम में डा. अशोक, नवीन चन्द्र, संदीप, हैप्पी, पंकज, अमित, पुनीत, मनोज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।