उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होते ही सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की अटकलें अब 10 मार्च को आने वाले चुनावी परिणाम पर टिकी हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को थोड़ा असहज महसूस कर आ रहा है। आपको बता दें कि मतदान के दूसरे दिन ही एक बार फिर से सियासत गरमा गई है क्योंकि आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस पार्टी आस लगाकर बैठी है कि उनकी पार्टी की सरकार बन रही है ऐसे में हरीश रावत की नजरें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिकी हुई है। और उनका यह कहना भी लाजमी है क्योंकि 2017 के चुनाव के बाद कांग्रेस को दोबारा से खड़े करने का काम हरीश रावत के द्वारा बड़े जोर शोर से किया गया। और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत इस बार लालकुंवा सीट से चुनाव मैदान में है जिसका परिणाम 10 मार्च को आना शेष है।