उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के अंतर्गत धारी कलोगी में रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समूह के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज कलोगी में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम लगाया गया जिसमें सेकडो़ लोगों ने विभिन्न रोग विशेषज्ञों के द्वारा अपना उपचार करवाया। कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल की अगुवाई में लगाया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण और भाजपा वरिष्ठ नेत्री डाक्टर स्वराज विद्वान पंहुची मौजूद रही। कार्यक्रम में सुनिल बेसारी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखाई इसके अलावा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में अरविंद थपलियाल, तहसीलदार दीवान सिहं, अंशुल डोभाल क्रिकेटर, साधुलाल प्लेयर वन क्षेत्राधिकारी , डाक्टर मिशकाल अंशारी, जगमोहन राणा, प्रेम पंचोली, सुरज नौटियाल सहित एक दर्जन से अधिक लोग सम्मानित हुये इसके अलावा कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि स्वास्थ्य ही जीवन है वह अपना कर्तव्य बतातें हैं वहीं उन्होने वार्ड डामटा कफनौल क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये समर्पित होने की बात कही दुसरी ओर भाजपा वरिष्ठ नेत्री डाक्टर स्वराज विद्वान ने बताया वह सुख दुःख में आप लोगों के साथ है और उन्होने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की लोगों को सलाह दी, कार्यक्रम नरेश नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन थपलियाल, चंद्रशेखर पंवार प्रधान कफनौल, विशालमणी डोभाल प्रधान धारी, मुकेश थपलियाल प्रधान धारी, जवाहर सिहं चौहान, जयेद्रं सिहं राणा, सीताराम डोभाल, जयेद्र सिहं राणा से०नि०तहसीलदार, जुद्ववीर राणा, गुरु उनियाल, सहित सेकडो़ लोग मौजूद रहे।