स्वास्थ्य एवं जनकल्याण शिविर में अनुपस्थित रहे आधा दर्जन विभाग।
शिविर समाप्त होने से पहले ही चले गये स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, दिव्यांगजनों की हुई फजीहत: भाजपा नेता सहित ग्रामीणों ने लगाया विभाग पर लापरवाही के आरोप।
राजकीय इंटर कॉलेज धारी कलोगी(नौगांव ) में किया गया था स्वास्थ्य एवं जनकल्याण शिविर का आयोजन
उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र धारी क्लोगी में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें दूर दराज के गांव से आए ग्रामीणों एवं भाजपा नेता संजय थपलियाल ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए की स्वास्थ्य विभाग शिविर को बीच में छोड़कर ही चला गया जिस कारण दूर दराज से आए दिव्यांगजनों प्रमाण पत्र नहीं बन पाए और अन्य सुविधा से भी वंचित रह गए, भाजपा नेता संजय थपलियाल ने दूरस्थ क्षेत्र धारी क्लोगी में
शिविर आयोजित करने के लिए डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला का आभार व्यक्त किया , साथ हि कहा है कि
इस प्रकार के शिविर प्रत्येक 3-4 माह में आयोजित होने चाहिए।
स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सभी क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।
स्वास्थ्य एवं जन कल्याण शिविर का में लगभग 20 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला बड़कोट ने किया। स्वास्थ्य विभाग ,खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग ,उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग , पंचायती राज विभाग,श्रम विभाग, डेयरी विभाग ,उरेडा विभाग, विद्युत विभाग ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,आयुर्वेदिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि विभागों द्वारा क्षेत्रीय काश्तकारों एवं ग्राम वासियों के विभागों से संबंधित छोटी-छोटी शिकायतों का निराकरण किया गया।