रिपोर्ट रोबिन वर्मा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जिला मिशन प्रबंधक इकाई उत्तरकाशी एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई विकास खण्ड नौगांव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के शब्द को सार्थक कर रही विकास खण्ड नौगांव कि महिलाएं। विकास खण्ड नौगांव में आज गौरा ग्राम संगठन तुनालका के समूह की महिलाओं द्वारा हिलांस आउटलेट का शुभारंभ जिला मिशन प्रबंधक उत्तर काशी ने रिबन काटकर किया। आउटलेट में स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं के द्वारा लोकल उत्पाद जैसे लाल चावल, मंडुवा, लाल राजमा, मक्की का आटा, बुरांश का जूस, पुदीना जूस आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा खुद ही तैयार किया गया ।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री धाम में आने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया जा रहा है । इस दौरान कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, वित्त समन्वयक उपासक कमल नौटियाल,ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल ,सीएलएफ अध्यक्षा सरोज बिष्ट, पूनम , आजीविका समन्वयक कविता, मुकेश, सोनम देशराज, आदि उपस्थित रहे ।