रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के अंतर्गत मंगलवार को जानकीचट्टी में एक घोड़ा करन्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई गनिमत रही की घोडा़ संचालक बाल बच गया उक्त घोडा़ संचालक उम्मेद सिह पुत्र भजन सिह ग्राम खनेड़ा तहसील बड़कोट का निवासी है घोड़े संचालक उमेद सिंह ने विद्युत विभाग से मुहावजे की मांग की। मामले पर भाजपा नेता मनमोहन चौहन ने बताया कि वह घटना पर विधुत विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा चुके हैं,चौहान ने पीड़ित परिवार मुआवजा दिये जाने की मांग विद्युत विभाग से उठाई है।