उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा) : उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत देवलसारी गांव में रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता तथा सामाजिक एवं पर्यावरणीय कल्याण समिति (सेवा), विचार एक नयी सोच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 24 अप्रैल, 2022 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, ई-श्रमिक कार्ड नि:शुल्क बनवाना और स्थानीय स्तर पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक भाषा व समाजसेवा आदि विषयों को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगो को सम्मानित किया गया है.
इस अवसर पर सम्मान समारोह व सर्टिफिकेट वितरण के बाद देवलसारी गाँव के बच्चो और पिछले छ: माह से रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियो ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की विबिध झलकियाँ प्रस्तुत की है. जबकि लोक गायक लोकेंद्र कैंतुरा ने भी अपनी सुरुली आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगो ने जाँच करवाई है. 240 प्रशिक्षणार्थियो को सर्टिफिकेट वितरित किये गए है. इसी तरह ई-श्रमिक कार्ड भी बनवाए गए है .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिमोहन राणा अध्यक्ष नगर पंचायत नौगाव ने कहा कि ऐसे शिविरों की गाँव स्तर पर आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजयपाल रावत ने कहा कि उनके वार्ड में इस शिविर की नितांत आवश्यकता थी. उन्होंने सभी चिकित्सको का अपने वार्ड में पहुँचने का जोरदार स्वागत किया है. मुख्य आयोजक नरेश नौटियाल ने भी सभी अतिथियों का फूलमालाओ से भव्य स्वागत किया है. इस दौरान पुरोला के विधायक प्रतिनिधि व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र देवजानी, राजनितिक सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र राणा, पवन नौटियाल, अमिता परमार, पिंकी रावत, अनीता नेगी , वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पंचोली आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये है.
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे वरिष्ठ सर्जन डॉ० एस० डी० जोशी, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० अंजली नौटियाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० ललित सुन्द्रियाल ने कहा की लोगो में अधिकांश बीमारी खान-पान की लापरवाही से होती है. इसलिए लोगो को स्वयं की जाँच नियमित करवानी चाहिए. डॉ० जोशी ने बताया कि इसीलिए वे चलो गाँव की ओर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते है. विचार एक नयी सोच के संस्थापक राकेश बिजल्वाण ने कहा कि गाँव में अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में गलत उपचार पाते है, कारण इसके वे गाँव स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं. इस दौरान राज्य के कुछ चर्चित चेहरे शिक्षक व विचारक विनोद रावत, डी आर फार्मा के प्रमुख दीपक जुगरान, कपिल थापा, एस सती और रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता से जुड़े रमेश नौटियाल, नीरज नौटियाल, पीताम्बर नौटियाल, मनोज, सुनीता नौटियाल, लता नौटियाल, सीमा रावत, संगीता नौटियाल, मीना नौटियाल, दिनेश नौटियाल, भारती आनंद अनंता, सुनीलचंद आदि मौजूद रहे.