रिपोर्ट रमल रावत।
यूजेवीएन लिमिटेड लखवाड़ व्यासी परियोजना डाकपत्थर के सहयोग से स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाईटी, धर्मावाला, शाखा हरबर्टपुर देहरादून द्वारा दिनांक 13/07/2022 (बुधवार) प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक व्यासी परियोजना के विद्युत गृह स्थल हथियारी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । चिकित्सा शिविर में निम्नलिखित परीक्षण किए जाएंगे ।1. रक्त शुगर की जांच ।2. रक्तचाप की जांच ।3. ऑक्सीजन लेवल की जांच । 4. सामान्य शारीरिक जांच ।